दो किमी नहीं दौड़ सके आजम खान, पाकिस्तान टीम का फिटनेस टेस्ट आया सामने, ये रहे सबसे आगे

By: Mar 29th, 2024 12:06 am

पाकिस्तान टीम का फिटनेस टेस्ट आया सामने, इरफानुल्लाह नियाजी रहे सबसे आगे

एजेंसियां— कराची

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फिटनेस टेस्ट सामने आया है। पाकिस्तान की टीम इस समय अपनी आर्मी के साथ ट्रेनिंग कर रही है। इस दौरान एक दो किलोमीटर की रेस का आयोजन हुआ, जिसमें कई खिलाड़ी फेल हो गए। यहां तक कि एक खिलाड़ी से तो रेस भी पूरी नहीं हुई। इस खिलाड़ी नाम आजम खान है, जो मोटे हैं और वे दो किलोमीटर की रेस में डेढ़ किलोमीटर के बाद बैठ गए। यहां तक कि ये दूरी भी उन्होंने करीब 20 मिनट में पूरी की। पाकिस्तान की टीम की फिटनेस का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान से भी तेज गति से कई खिलाडिय़ों ने रेस लगाई और जल्द ही दो किलोमीटर की रेस को पूरा किया। युवा इरफानुल्लाह नियाजी इस रेस में सबसे आगे रहे। पहले दिन हुई दो किलीमीटर की रेस में वह अव्वल रहे। उन्होंने सिर्फ छह मिनट और 47 सेकंड में इस दूरी को तय कर लिया था।

आजम खान 20 मिनट में डेढ़ किलोमीटर तक की रेस पूरी कर सके। रिजवान ने आठ मिनट और 26 सेकंड में इस रेस को पूरा किया, जबकि मोहम्मद हारिस, नसीम शाम, हसीब अल्लाह और मोहम्मद वसीम जूनियर ने आठ मिनट 27 सेकंड में दो किलोमीटर की दौड़ पूरी की। मेहरन मुमताज को साढ़े आठ मिनट का समय लगा, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आठ मिनट 37 सेकंड का समय लिया। सलमान अली आगा ने नौ मिनट 20 सेकंड, मोहम्मद आमिर ने नौ मिनट 30 सेकंड, शादाब खान ने नौ मिनट 56 सेकंड और मोहम्मद नवाज ने नौ मिनट 57 सेकंड का समय लिया। इमाद वसीम, फखर जमान और हैरिस राउफ ने रिहैब के कारण इस टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया, जबकि इफ्तिखार अहमद ने थकान की वजह से इसमें भाग नहीं लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App