IPL शुरू होने से पहले LSG ने लिया रामलला का आशीर्वाद, टीम 24 मार्च को खेलेगी पहला मैच

By: Mar 21st, 2024 4:07 pm

लखनऊ। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने गुरुवार को अपनी आध्यात्मिक तैयारियों के तहत अयोध्या धाम का भ्रमण किया और श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन कर टीम की सफलता की कामना की। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एलएसजी का पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होगा। कोच जस्टिन लैंगर व जोंटी रोड्स और सहायक कोच एस श्रीराम की अगुवाई में एलएसजी के खिलाड़ी मर्यादा पुरुषोत्तम के दरबार में पहुंचे। यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा ने भगवान के दर्शन किये। भगवान राम के अनन्य भक्त दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी केशव महाराज ने भी अपने आराध्य के दर्शन किए।

कोच लैंगर ने कहा कि लखनऊ सुपर जाइंट्स अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा से बेहद उत्साहित हैं, उनका मानना है कि उन्होंने रामलला से जो आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की है, वह उन्हें आगामी सीज़न में सफलता की ओर ले जाएगी। केशव महाराज ने कहा “ राम मंदिर में प्रवेश करते समय अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। भगवान राम का प्रबल भक्त होने के नाते उनके जन्म स्थान पर जाना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कहा “ टीम के साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर जाना मेरे लिए अद्भुत रहा। रामलला के दर्शन एक जादुई अनुभव था।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App