अस्पताल में मरीजों के लिए लगे बेंच

By: Mar 30th, 2024 12:17 am

सीनियर सिटीजन कौंसिल ने हमीरपुर मेडिकल कालेज में बनाया शैड, एलपीजी गैस की सुविधा भी करवाई उपलब्ध

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में मरीजों को तीन वक्त का खाना उपलब्ध करवाने वाली सीनियर सिटीजन कौंसिल ने यहां की तस्वीर ही बदल दी है। पहले यहां मरीजों के तीमारदारों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब बैंच की व्यवस्था के साथ ही खाने के लिए लोहे के टेबल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। यही नहीं एक्स-रे कक्ष के बाहर भी शैड का निर्माण कर मरीजों को राहत पहुंचाई गई है। मरीज तथा उनके तीमारदार चाय बनाने या फिर दूध गर्म करने के लिए बाजार पहुंचते थे। ऐसे में मरीज को रुपए चुकाने पड़ते थे। मरीजों तथा उनके तीमारदारों की सुविधा के मद्देनजर कौंसिल ने फैसला लेकर अस्पताल के समीप ही खुले में एलपीजी गैस व चूल्हे की सुविधा उपलब्ध करवाई है। यहां पर लगे हुए चूल्हे पर मरीज चाय बना सकते हैं।

इसके साथ ही यहां पर दूध या पानी भी गर्म कर सकते हैं। चाय बनाने या दूध गर्म करने के बर्तन सहित चाय बनाने की सामग्री भी यहां पर उपलब्ध करवाई गई है। सीनियर सिटीजन कौंसिल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई सुविधा का सभी आभार जता रहे हैं। सीनियर सिटीजन कौंसिल मरीजों तथा उनके तीमारदारों को तीन वक्त का निशुल्क खाना उपलब्ध करवाती है। इसके साथ ही जरूरतमंदों की मदद भी करती है। मेडिकल सुपरीटेंडेंट आरकेजीएमसी डा. अजय शर्मा का कहना है कि सीनियर सिटीजन कौंसिल काबिलेतारीफ काम कर रही है। कौंसिल का अस्पताल प्रबंधन को पूरा सहयोग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App