संकल्प पत्र को सलाह लेने निकली भाजपा; बिंदल बोले, ‘सुझाव यात्रा’ के जरिए सभी वर्गों से लेंगे राय

By: Mar 11th, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि रविवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर संकल्प पत्र सुझाव यात्रा का शुभारंभ किया गया। चारों संसदीय क्षेत्रों में दो-दो अर्थात आठ वाहनों के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि देश के प्रत्येक वर्ग, समुदाय, जाति, धर्म, संप्रदाय की भागीदारी एनडीए का संकल्प पत्र बनाते हुए हो सके। शिमला संसदीय क्षेत्र में चलने वाली गाड़ी की शुरुआत नाहन से करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि इस गाड़ी में सुझाव पेटी लगी है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है। 10 से 20 मार्च तक ये आठ गाडिय़ां पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर सुझाव आमंत्रित करेगी। इसके अलावा हर शहर में 4-5 स्थानों पर सुझाव पेटी लगाई जा रही है, जिसमें जनता अपने सुझाव डाल सकती है। नमो ऐप व मिस्ड कॉल के माध्यम से भी जनता अपने सुझाव दे सकती है।

डा. राजीव बिंदल ने कहा कि हमें तुलना करनी होगी कि 2004 से 2014 के मध्य कांग्रेस सरकार बनाम 2014 से 2024 के मध्य मोदी सरकार की। कांग्रेस शासन पूरी तरह घोटालों से भरा हुआ शासन रहा, जिससे देश शर्मसार हुआ और भ्रष्टाचार में गरीब पिसता रहा, विकास बंद हो गया, जबकि मोदी सरकार के दस वर्ष गरीब कल्याण के, महिला उत्थान के, किसान सम्मान के व युवा विकास के रहे।

आर्थिक मजबूती से हुआ सुरंगों और सडक़ों का निर्माण

डा. राजीव बिंदल ने कहा कि आर्थिक मजबूती के कारण सडक़ों का निर्माण, सुरंगों का निर्माण, रेलवे का विकास, हवाई मार्गों का विस्तार, पेयजल का विस्तार, नए-नए एम्स व आईआईएम का निर्माण स्वास्थ्य व शिक्षा में क्रांतिकारी सुधार संभव हो पाए हैं। हिमाचल इसका बड़ा उदाहरण है, जहां पर फोनलेन नेशनल हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है, टनल के निर्माण से सडक़ों की दूरी को कम किया जा रहा है। ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर, आईआईएम सिरमौर, मैडिकल कॉलेज चंबा, नाहन व हमीरपुर, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थानों ने हिमाचल को अलग लाकर खड़ा किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App