कांगड़ा की सीमाएं सील… पुलिस तैनात, चार बड़े नाके लगाकर की जा रही हर गाड़ी की चैकिंग

By: Mar 20th, 2024 12:18 am

 जिला के थानों में नाइट पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश

कार्यालय संवाददाता- देहरा
हिमाचल में लोकसभा चुनावों के लिए कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जिला पुलिस ने देहरा क्षेत्र के तहत पंजाब बार्डर से सटे इलाकों पर चार बड़े नाके लगाकर चैकिंग तेज कर दी है। इसके तहत हर गाड़ी पर नजर रखी जा रही है। चुनावों के चलते मादक द्रव्य व अन्य गैर कानूनी चीजें ले जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी वीर बहादुर सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हर वाहन पर पुलिस की नजर है। पुलिस की टीमें हर क्षेत्र में तैनात हैं। बार्डर इलाकों की बात करें, तो तलवाड़ा-टैरेस पौंग डैम- जसूर रोड पर स्वां पुल पर लगे नाके में हर गाड़ी पर नजर है। पुलिस टीमें मुस्तैदी से चैकिंग कार्य को कर रही हैं। एएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि इसी तरह के नाके जंडौर, अमरोह व खानपुर में भी लगाए गए हैं। सभी इंटर स्टेट बैरियरों पर पड़ोसी क्षेत्रों पुलिस हर तरह के संपर्क में है। सीएपीएफ (सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्सेस) हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई
एएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि जिला के थानों के तहत नाइट पेट्रेालिंग को भी बढ़ाया गया है। पुलिस टीमें रात को ज्यादा चौकसी बरत रही हैं। इसी तरह थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में लाइसेंसधारकों के हथियार थानों में जमा करवाने को कहें।

जिला पुलिस नाकों पर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। नाइट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई है। लाइसेंसधारकों को हथियार नजदीकी थानों में जमा करवाने होंगे, अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी
वीर बहादुर सिंह एएसपी, कांगड़ा जिला पुलिस


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App