महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी में विकास पर मंथन

By: Mar 17th, 2024 12:17 am

आईसीएसएसआर के सहयोग से विवि परिसर में सजा राष्ट्रीय सममेलन, विरोषज्ञों ने मुद्दों-चुनौतियों पर किया मंथन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी में सतत विकास के मुद्दों और चुनौतियां आईसीएसएसआर के सहयोग से राष्ट्रीय सममेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मैनेजमेंट, लॉ, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एप्लाइड साइंसेज के विशेषज्ञों एवं विद्वानों द्वारा सतत विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार विर्मश किया।

सम्मेलन की शुरुआत में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमैंट के डीन रिसर्च और निदेशक प्रो. एके वशिष्ठ द्वारा सम्मेलन की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। मुख्यवक्ता टाइनोर ऑर्थोटिक्स के प्रबंध निदेशक डा. पीजे सिंह ने महत्त्वपूर्ण विषय पर संवाद की शुरुआत करते हुए सतत विकास के लक्ष्यों पर अमूल्य दृष्टिकोण साझा किए। सम्मेलन के मुख्यातिथि हैफेड के महाप्रबंधक रजनीश शर्मा ने सम्मेलन के विषय पर चर्चा की। प्रो. एके वशिष्ठ ,वरिष्ठ अधिवक्ता संजय बंसल ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के दौरान 250 से अधिक प्रतिभागियों ने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए, जिससे विविध दृष्टिकोण और शोध निष्कशों पर चर्चा हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App