नगर निगम की बजट बैठक अर्थहीन, भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर को शिकायत सौंप खर्च वसूलने को उठाई आवाज

By: Mar 8th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के मेयर कुलदीप कुमार द्वारा छह-सात मार्च को बुलाई गई बजट बैठक की कार्रवाई को अवैध तथा सिरे से अर्थहीन और शून्य बताते हुए इस बैठक की तैयारी के लिए भोजन, नाश्ते, वीडियोग्राफी आदि पर किए गए लाखों रुपए के खर्चे को एमसी एक्ट की धारा 416 के तहत मेयर कुलदीप कुमार से वसूल किए जाने की मांग करते हुए शिकायत दी है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी कैलाश चंद जैन ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री अमित जिंदल व हुकम चंद के नेतृत्व में भाजपा के सभी पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने सेक्रेटरी गवर्नमेंट लोकल गवर्नमेंट तथा नगर निगम कमिश्नर को मिल कर दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि मेयर कुलदीप कुमार द्वारा छह फरवरी को निगम हाउस में बुलाई गई बजट बैठक अवैध तथा अर्थहीन है, क्योंकि बजट को पहले एफ एंडसीसी के सामने रखा जाता है। एफएंडसीसी का अभी तक गठन भी नहीं हुआ है, इसलिए बिना एफएंडसीसी की बैठक में पेश किए हाउस में बजट पर चर्चा करना अवैध तथा सिरे से ही शून्य है।

इतना ही नहीं इस बारे पहले ही एतराज जताया गया था, जिस पर प्रशासन द्वारा कानूनी राय भी ली गई थी और नगर निगम सचिव ने उक्त कानूनी राय के साथ मेयर को बैठक स्थगित करने बारे अवगत करवाए जाने के बावजूद मेयर ने नियमों को ताक पर रखकर बैठक बुलाई तथा बजट पर चर्चा की गई, इस प्रकार छह और सात मार्च की बैठक अवैध व शून्य है तथा इन बैठकों की कार्रवाई भी धारा 405, 406, 422 और 423 के तहत शून्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App