आ गया नया फोन, बिना नेटवर्क कॉलिंग!

By: Mar 30th, 2024 1:56 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है। इस फोन की खास बात यह है कि इससे यूजर्स बिना नेटवर्क से भी कॉलिंग कर सकेंगे। इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए फोन में एक खास तरह का एंटिना दिया गया है। इससे आप सैटेलाइट से कनेक्ट होकर दो तरफ कॉल कर सकते हैं। कंपनी ने जो यह नया स्मार्टफोन लांच किया है इसका नाम है Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लांच किया है।

बता दें कि कंपनी का X सीरीज में यह तीसरा फोन है। कंपनी ने Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition को सिंगल स्टोरेज रैम के साथ लांच किया है। फोन में 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7499 युआन यानी करीब 86562 रुपए है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लांच कर देगी।

फोन के फीचर की बात करें तो Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition में 6.82 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3168×1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन 120Hz तक का रिफ्रेश रेट स्पोर्ट मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition में आपको क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 1-इंच के बड़े सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का वाइड-एंगल कैमरा, 65mm फोकल लेंथ और f/2.6 अपर्चर वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस, 135mm फोकल लेंथ और f/4.3 अपर्चर से लैस 50MP का सुपर टेलीफोटो लेंस और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App