केंद्र के खिलाफ सुंदरनगर में निकाला कैंडल मार्च

By: Mar 18th, 2024 12:16 am

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के लगाए आरोप, जमकर की नारेबाजी

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
सुंदरनगर शहर में शनिवार शाम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार की तानाशाही व प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के विरोध में रोष में कैंडल मार्च रैली निकाली गई। अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि कैडल मार्च प्रतिभा सिंह प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद के दिशा निर्देश के अनुसार कैंडल मार्च विश्राम गृह सुंदरनगर चौक से सिनेमा चौक हेमंत कुमार शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में निकाला गया। इस रैली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरनगर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता पंचायती राज, बीडीसी सदस्य, नगर परिषद के सदस्यों एनएसयूआई और अन्य अग्रणी सदस्यों ने भाग लिया। साथ में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ भाजपा हटाओ देश बचाओ के नारे लगाए। इसके साथ हेमंत कुमार शर्मा अध्यक्ष बीसीसी सुंदरनगर ने जमकर केंद्र सरकार पर बरसते हुए जमकर आलोचना की।

इस अवसर पर चुन्नीलाल शर्मा महामंत्री बीसीसी, नीकू राम सैनी उपाध्यक्ष बीसीसी, हरनाम सिंह महामंत्री बीसीसी, पदमा शर्मा पूर्व महिला उपाध्यक्ष पीसीसी, मधुमती महिला अध्यक्ष बीसीसी, मीना कुमारी अध्यक्ष इंटक कांग्रेस बीसीसी, हेमचंद शर्मा उपाध्यक्ष बीसीसी, हितेश शर्मा युवा अध्यक्ष बीसीसी, चमन लाल अध्यक्ष सेवादल, अरुण प्रकाश आर्य सचिव बीसी व उपाध्यक्ष लीगल सैल, राजेश सेन सचिन बीसीसी, नगर परिषद सुंदरनगर के मनोनीत पार्षदों में राजेश शर्मा, सोम कुमार, रवि शंकर, राम सिंह, विनोद सोनी पार्षद, रविंद्र कुमार गोल्डी सचिव बीसीसी, विक्की राओ जनरल सेक्रेटरी युवा, देवकी नंदन शर्मा सचिव बीसीसी, रतन शर्मा सचिव लिंगल सैल, ताराचंद्र आशोक सेन सचिव, दिपक भला महामंत्री बीसीसी, सुरेंद्र कुमार सचिव बीसीसी, असील जैसवाल, हितेश राठौर सचिव लिगल सैल, दीप सैनी सचिव बीसीसी, रामलाल सचिव पंचायती राज, राम कुमार सचिव पंचायती राज, राहुल पठानिया उप प्रधान युवा, देवेंद्र कुमार, लेख राम, जतेंद्र कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार शर्मा, श्यामलाल, विनोद कुमार, जनार्दन शर्मा और सुनीता देवी सहित अन्य सदस्यों ने इस रैली में भाग लिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App