बतरा कालेज में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट

By: Mar 27th, 2024 12:16 am

अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में प्रदेश के 12 जिलों के शिक्षाविदों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, कार्यशाला का समापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- पालमपुर
शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में मंगलवार को संस्थान के कैरियर गाइडेंस सेल और अंतरराष्ट्रीय रि-पब्लिक आफ दी फिलीपींस मंडानाआओ स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ सूलू के संयुक्त तत्त्वावधान से 25 मार्च को सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया। कैरियर विकास में संप्रेषण स्किल की भूमिका विषय पर केंद्रित यह कार्यशाला 19 मार्च से 25 मार्च तक गतिमान रही। इस कार्यशाला में अल्बानिया ब्राजील स्पेन क्रोशिया, ईरान, इराक, लेबनान, टोगो, नाइजीरिया, कारमेलेट आइलैंड, मिस्र, सीरिया एफिलिपींस एघानाए तुर्कीए पाकिस्तान और बांग्लादेश इत्यादि बीस देशों के बानवें प्रतिभागी तथा भारत के अलग-अलग राज्यों से लगभग तीन सौ अस्सी और विशेष रूप से प्रदेश के 12 जिलों के शिक्षाविदों ने अपनी प्रतिभागिता ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर दर्ज की। प्रथम पांच दिन वक्तव्यों का दौर चला। 24 तारीख को फीडबैक सत्र हुआ और 25 तारीख को प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यशाला के मुख्यातिथि और चीफ पैटर्न प्राचार्य डॉ अनिल आजाद रहे ।

समापन समारोह का प्रारंभ संगीत विभाग के प्रो रवीन्द्र ठाकुर के निर्देशन में तैयारएछात्र छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गायन से हुआ।प्रो भानुप्रताप सिंह ने प्रो दीप्ति और बीबीए विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को दर्शाती डॉक्युमेंट्री प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय और प्रो अरुण चंद्रए डॉ सुनील कटोचएडॉ शैलजाएडॉ मीनाक्षीए डॉ दिवाकरए प्रो राजेशए प्रो तनवीरएप्रो भानु को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।धन्यवाद प्रस्ताव डॉ शैलजा वासुदेवा ने रखा। मंच संचालन डॉ मीनाक्षी ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।कुल मिलाकर कार्यशाला विचारोंत्तेजक भाष्यों का सांझा मंच प्रमाणित हुई। देशीय और पाश्चात्य देशों के बहुविध शिक्षाविदो् का एक मंच पर आना और प्रभावशाली प्रस्तुतियां देना संस्थान के लिए बहुउपयोगी अनुभव रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App