चंडी स्कूल पीएमश्री योजना के लिए चयनित

By: Mar 20th, 2024 12:16 am

प्रदेश के 180 स्कूलों की सूची में नाम दर्ज होने पर प्रधानाचार्य ने एसएमसी-शिक्षकों को दी बधाई

स्टाफ रिपोर्टर-अर्की
पीएम श्री योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत देशभर से लगभग 14500 से अधिक स्कूलों का चयन हुआ है। इस योजना में हिमाचल प्रदेश से इस योजना के तहत 180 स्कूलों जिनमें 56 प्राथमिक स्कूलों, पांच माध्यमिक स्कूलों और 119 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का चयन इस परियोजना में हुआ है। अर्की खंड का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चंडी भी इन 119 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शामिल है। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चंडी स्कूल का चयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यह है कि इस पीएमश्री के अंतर्गत अपडेट किए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा। पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक होगी। इसके अलावा इनमें अति आधुनिक लैब स्थापित की जाएग, जिससे छात्रों पुस्तकों के अलावा प्रेक्टिस से भी सीख पाएंगे। यह योजना पीएमश्री स्कूलों को आधुनिक जरूरत के हिसाब से अपग्रेड करेगी। जिससे बच्चों की आधुनिक ज़रूरतें पूरी होगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए एसएमसी और शिक्षकें को बधाई दी। स्कूल के शिक्षकों और एसएमसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाचार्य के कुशल, ईमानदार नेतृत्व में इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र के विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App