चंडीगढ़ के मेयर दिल्ली में अरेस्ट, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम निवास घेरने पर पार्षद भी धरे

By: Mar 27th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल की ईडी की ओर से गिरफ्तारी के विरोध करने के लिए दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास का घिराव करने जा रहे चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर कुलदीप कुमार सहित आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह नेता मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मेयर कुलदीप सहित ‘आप’ पार्टी के सात पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। आप पार्षद योगेश ढींगरा का कहना है कि उनके साथ पार्टी के सह-प्रभारी एसएस अहलूवालिया को भी हिरासत में लिया गया है।

चंडीगढ़ के 20 से ज्यादा नेता हैं, जो दिल्ली में गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए गए थे। गिरफ्तार होने वाले पार्षदों में हरमीत सिंह, दमनप्रीत सिंह, पीपी घई, रविमणि, डीएसपी विजय पाल शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए पार्षदों में जसविंदर, नेहा, राम चंदर यादव और योगेश ढींगरा शामिल हैं। इन सभी को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली के नजफगढ़ पुलिस स्टेशन में लाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App