चिट्टा सप्लाई का मुख्य सरगना दिल्ली से गिरफ्तार

By: Mar 2nd, 2024 12:55 am

सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने विदेशी नागरिक पर की कड़ी कार्रवाई
निजी संवाददाता-परवाणू
जिला सोलन पुलिस द्वारा जिला में नशा तस्करों विशेषत चिट्टा और अन्य नशीली दवाइयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम जिला पुलिस सोलन की स्पेशल टीम ने दो युवकों से 49 ग्राम चिट्टा पकडऩे के मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर एक विदेशी नागरिक (नाइजीरियन) को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दस फरवरी को जिला की स्पेशल टीम द्वारा एकत्रित गुप्त सूचना के आधार पर कालका निवासी दो युवक ऋषभ सहगल और अनिश को 49 ग्राम से ज़्यादा चिट्टा/हैरोईन के साथ गिरफ्तार किया।

इस संदर्भ में थाना परवाणू में मामला दर्ज कर इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया। इन आरोपियों की छानबीन से ज्ञात हुआ कि यह चिट्टे की इस खेप को दिल्ली से एक नाइजीरियन व्यक्ति से खरीद कर लाए थे, जिस पर थाना परवाणू की टीम द्वारा इस चिट्टे की खेप के मुख्य सरगना सप्लायर आरोपी मामने टिडी को द्वारकापुरी, दिल्ली से गुरुवार को गिरफ्तार करके सोलन लाया गया। वहीं एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि दिल्ली से हिरासत में लिए मुख्य आरोपी नाइजीरियन नागरिक को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App