मुख्यमंत्री आज चंबा को देंगे 274 करोड़ की सौगातें

By: Mar 12th, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार बारह मार्च को चंबा सदर हलके के एकदिवसीय प्रवास के दौरान करीब 274 करोड़ की धनराशि के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर बाद हेलीकाप्टर के जरिए जिला मुख्यालय चंबा पहुंचेगें। चंबा में विकास कार्यो के उदघाटन व शिलान्यास करने के बाद शाम चार बजे वापस शिमला लौट जाएंगें। यह जानकारी उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खूू रावी नदी पर 68 मीटर लंबे स्पैन वाले मैहला-भगियार हुरेड़ संपर्क मार्ग पर स्टील ब्रिज, चुराह के टिकरीगढ़- बघेईगढ़ मार्ग पर सेरू नाला पुल और सेइकोठी-झज्जाकोठी मार्ग पर सेरू नाला पुल का लोकापर्ण करेंगे।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कियानी-राजनगर- चकलू कोटी, लुडडू-घरमानी, सराहन-रान, साहो-परोथा, शाहपुर-सिहुंता-चुवाडी मार्ग के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे। भनेरा-देवीदेहरा-रठियार-मानकोट, चंबा-बनीखेत वाया अप्पर परेल, रजेरा से धुलाड़ा, लचोडी से सालवां, मैडा से चकोतर, खैरी से भुनाड़, भरमौर-बडग्राम मार्ग के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री सिरड़ी-घरेड़ व चूड़ी से बसु कोठी-निरकुला और लाहल-बगडू तक संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा भरमौर और मैहला के अंर्तगत विभिन्न जलापूर्ति योजना वर्षा जल संचयन जलापूर्ति, पुल्ल्न, पालन व कुगती और उदयपुर में सीवरेज योजना सहित दो पेयजल योजनाओं के कार्य का नींव पत्थर रखेगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App