चित्रा ठाकुर और सिमरनजीत बनी मिस फ्रेशर, लॉर्ड महावीर नर्सिंग कालेज नालागढ़ में फ्रेशर पार्टी की धूम

By: Mar 17th, 2024 12:17 am

एसडीएम दिव्यांशु सिंघल ने की बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
लॉर्ड महावीर नर्सिंग कालेज नालागढ़ में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष, पोस्ट बेसिक नर्सिंग द्वितीय वर्ष एवं जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि नालागढ़ के एसडीएम दिव्यांशु सिंघल ने शिरकत की जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर नालागढ़ की तहसीलदार निशा आजाद ने हिस्सा लिया। संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर अजीत पाल जैन, डायरेक्टर डा. आशिमा जैन, संस्थान की प्रिंसीपल वाइस प्रिंसीपल एन चंद्रलेखा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से की गई। इस दौरान छात्राओं ने ग्रुप डांस सोलो सॉन्ग, लघु नाटिका, भांगड़ा ,गिद्दा ,पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने नर्सिंग प्रोफेशन में दाखिल हुई सभी छात्राओं को बधाई दी। मुख्यातिथि ने कहा नर्सिंग प्रोफेशन एक बहुत ही पवित्र पैसा है और सभी को इमानदारी और दिल से मानवता की सेवा करनी चाहिए।

तहसीलदार निशा आजाद ने भी अपने संबोधन में सभी छात्राओं को बधाई दी और कहा कि नर्सिंग के पेशे में मानवता की सेवा करने का मौका मिलता है। इस दौरान बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा चित्रा ठाकुर और सिमरनजीत को मिस फ्रेशर, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा को मिस ईव, जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा मीनाक्षी को मिस पर्सनालिटी, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया राणा को मिस चार्मिंग, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की निहारिका को मिस अटायर के अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान कार्यक्रम में कानूनगो शकुंतला पटियाल, स्वाति जिंदल भरतिया, इंदु वैद्य, पंकज वशिष्ठ, कविता बंसल निशा रिखी, प्रथावन सुब्रमण्यम, सुपरिटेंडेंट कुलभूषण शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App