केंद्र की योजनाओं के शिलान्यास कर गए सीएम

By: Mar 15th, 2024 12:55 am

पूर्व विधायक पवन नैयर ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज, विकास कार्यो में गुणवत्ता पर कोई विशेष ध्यान न देने का भी लगाया आरोप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पूर्व विधायक पवन नैयर ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व जयराम सरकार व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन कर कांग्रेस नेता खुशफहमी में डूबकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चंबा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से जिन विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए है इनमें अधिकतर केंद्र प्रायोजित योजनाएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद का बोलबाला है। कांग्रेस नेताओं की इस कारागुजारी से विकास कार्यों को पूरी तरह ग्रहण लगकर रह गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में भी गुणवत्ता पर भी कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वह गुरुवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि शहर से सटी मंगला व उपरी हिस्से की पंचायतों में पेयजल किल्लत को दूर करने की योजना पर काम चल रहा है। इस पेयजल योजना की पाइपें नाले में बिछाई जा रही है। बरसात में यह पाइपें बह जाएंगी। उन्होंन कहा कि 72 करोड़ रुपए की इस पेयजल योजना के स्टोरेज टैंक भी नाले में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खजियार में भी गुणवत्ताहीन कार्य के चलते पेयजल स्टोरेज टैंक तोड़ दिया गया है। इस मामले की अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा में मैन पावर प्रदाता एक कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया था, लेकिन संबंधित कंपनी की सिक्योरिटी को रिलीज कर दिया है। इस संबंध में मेडिकल कालेज प्रबंधन को जवाब देना होगा। मैन पावर प्रदाता कंपनी की टेंडर की अवधि खत्म होने के बावजूद ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नए टैंडर नहीं किए जा रहे। पवन नैयर ने कहा कि पक्काटाला में भू-खलन प्रभावित क्षेत्र के लिए स्वीकृत करोड़ों रुपए लैप्स हो गए। उन्होंने कहा कि पुराने बस अड्डे में पार्किंग को लेकर घोषणा तो कर दी, लेकिन अभी तक जमीन स्थानांतरित नहीं की गई है। मिनी सचिवालय जयराम सरकार ने पहले ही स्वीकृत कर दिया था। इस मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा के अध्यक्ष सीएल ठाकुर व भाजपा मंडलाध्यक्ष चंबा महाराज कृष्ण बडयाल भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App