कांगो का गहरा स्कूल उत्कृष्ट विद्यालयों में शुमार

By: Mar 19th, 2024 12:54 am

अध्यापकों की कर्मठ मेहनत और लोगों के सहयोग से बच्चों की संख्या में भी इजाफा, परिणाम शानदार
निजी संवाददाता-अवाहदेवी
क्षेत्र की ग्रयोह पंचायत के तहत राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कांगो का गहरा के सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों के एक खुशी भरी खबर है। इस पाठशाला को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया गया है। बताते चलें कि शिक्षक खंड धर्मपुर प्रथम के तहत दो स्कूलों को इंस्टिट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया है। गत वर्ष पीएम श्री योजना के तहत इस विद्यालय को शामिल किया गया था सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक धर्मपुर के दो स्कूलों को उत्कृष्ट का दर्जा दिया गया है। गत वर्ष सर्वे के मुताबिक स्कूल में पढ़ाई व अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय को उत्कृष्टता का दर्जा मिला है। उल्लेखनीय है कि एक समय था स्कूल में बच्चों की संख्या बहुत कम थी तथा स्कूल के तमाम अध्यापकों की कर्मठ मेहनत के चलते व स्थानीय लोगों के सहयोग से इस पाठशाला में बच्चों संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में धर्मपुर के टीहरा क्षेत्र में पहला ऐसे स्कूल का चयन किया गया है। जो उत्कृष्टता में शामिल हुआ है।

जिसका श्रेय पंचायत को भी जाता है। पंचायत के प्रधान बक्शी राम गुलेरिया ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि धर्मपुर के धाडता क्षेत्र में इस शिक्षण संस्थान का नाम शुमार हुआ है तथा इस संस्थान को उत्कृष्टता का श्रेय तमाम अभिभावकों को जाता है। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल को नए बजट का प्रावधान होगा तथा स्कूल में हर बच्चों के लिए हर प्रकार की गतिविधि तथा हर प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने तमाम अभिभावकों किया है कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा जारी सरकारी स्कूल में विभिन्न प्रकार की स्कीमों का लाभ उठाएं ताकि बच्चे भविष्य में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके खबर की पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपुर प्रथम महाजन सिंह पठानिया ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App