1500 पर भिड़े कांग्रेस-भाजपा पार्षद

By: Mar 28th, 2024 12:15 am

डिप्टी मेयर को बीच में ही रोकना पड़ा नगर निगम का हाउस, खूब हुआ हंगामा

सिटी रिपोर्टर—शिमला
नगर निगम शिमला के हाउस में डिप्टी मेयर उमा कौशल ने 1500 रुपए महिलाओं को मिलने वाले हैं। इस पर बधाई दी तो इस पर भाजपा के पार्षदों ने हंगामा कर दिया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि 1500 रुपए सभी को नहीं मिल रहे हैं। यह कांग्रेस सरकार की महिलाओं के साथ धोखा कर रहे हैं। इस पर सभी कांग्रेस और भाजपा पार्षद एक दूसरे पर भडक़ गए और जोर-जोर से शोर करने लगे। इस दौरान डिप्टी मेयर उमा कौशल ने हाउस को संभाला था और उन्होंने सबको रोकने की कोशिश की, लेकिन कोई भी शंात नहीं हुआ। ऐसे में नगर निमग शिमला के हाउस को ही रोकना पड़ा।

कांग्रेस पार्षद बोले, इस तरह मत लड़ो 1500 पर जब दोनों दलों के पार्षद आपस में उलझ गए तो उसी बीच कांग्रेस के पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने जोर से पार्षदों को कहा कि कुत्तों-बिल्लियों की तरह शोर न मचाओ, हाउस की मर्यादा बनाए रखो। इस पर सभी दलों के पार्षदों ने कहा कि पार्षद को अपनी बाणी पर संयम बनाना चाहिए। यह हाउस है और यहां पर इस प्रकार की टिप्पणी अभद्रता है। पार्षद के नाक से निकला खून हाउस के बीच में ही कंगनाधार वार्ड के पार्षद के नाक से अचानक खून निकलने लग,ा जो रूक ही नहीं रहा था। ऐसे में पार्षद को रिपन अस्पताल जाना पड़ा। ऐसे में मेयर भी हाउस छोडक़र उंनके साथ निकल गए, इसी बिच डिप्टी मेयर उमा कौशल ने हाउस को संभाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App