गैंगस्टर की गोली से कांस्टेबल की मौत, फायरिंग के दौरान घायल आरोपी हथियार फेंक फरार

By: Mar 18th, 2024 12:08 am

टीम-तलवाड़ा, होशियारपुर

मुकेरियां के गांव मेहतपुर के पास सीआईए स्टाफ और गैंगस्टर के बीच में रविवार को एक एनकाउंटर हुआ। इस दौरान सीआईए पुलिस मुलाजिमों व गैंगस्टर के बीच में हुई क्रास फायरिंग में गैंगस्टर द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली सीआईए स्टाफ के सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की छाती में जा लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना के बाद सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को मुकेरियां के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं पर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके आलावा एनकाउंटर में गैंगस्टर घायल होने के बाद घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गया। जानकारी के मुताबिक होशियारपुर सीआईए स्टाफ की टीम को एक मुखबर से सूचना मिली थी कि गांव मंसूरपुर में गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया हथियारों के सहित छिपा हुआ है, जिस पर पुलिस ने ट्रैप लगा दिया, लेकिन पुलिस को देखते ही गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया ने फायरिंग शुरू कर दी।

जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की गई तो उसमें गैंगस्टर राणा मंसूरपुरिया घायल हो गया और घटनास्थल पर वेपन फेंक कर फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए दसूहा, मुकेरियां, गुरदासपुर, पठानकोट, हाजीपुर, तलवाड़ा सहित पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। आसपास घरों और खेतों की तलाशी जारी है। डीएसपी विपन कुमार मुताबिक घटनास्थल से करीब दस चले हुए खोल बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में हैड कांस्टेबल को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए मुकेरियां के एक निजी प्रणव अस्पताल में लाया गया, वहां पर इलाज के कुछ देर के बाद ही डाक्टरों ने हैड कॉन्स्टेबल अमृतपाल सिंह मृत घोषित कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App