घुमारवी में बिजली का सही इस्तेमाल करें उपभोक्ता

By: Mar 24th, 2024 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर, घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय घुमारवीं में हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा विभाग द्वारा सूचना प्रबंधन तथा ऊर्जा उपभोक्ता मानकों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य विद्युत बोर्ड के पूर्व अतिरिक्त निर्देशक तथा सलाहकार अनुराग पराशर ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को ऊर्जा संबंधित सूचनाएं देकर जागरूकता पैदा की। अनुराग पराशर ने कहा कि सुबह सात से दस बजे तथा तथा शाम को सात से दस बजे तक न्यायोचित तरीके से बिजली का उपयोग किया जाना चाहिए। इससे लोग बार-बार बिजली के कट की परेशानी से बच सकते हैं। इस मौके पर महाविद्यालय एसडीओ सन्नी कुमार, विशाल जूनियर इंजीनियर, महाविद्यालय सहपाठ्य गतिविधियों के समन्वयक डा. सुरेश शर्मा, प्रो. सीता राम, बी-वाक, बीसीएए के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App