मंडप में आंगनबाड़ी वर्कर्ज-पंचायत में बढ़ा विवाद

By: Mar 20th, 2024 12:16 am

सामुदायिक भवन के मालिकाना हक को लेकर बढ़ा विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

निजी संवाददाता- सुलाह
सुलाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रड़ा के गांव मंडप में बने सामुदायिक भवन के मालिकाना हक को लेकर पंचायत व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इस विवाद को लेकर अब पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है, लेकिन फिर भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि गांव मंडप में निर्मित सामुदायिक भवन के पास पिछले तीन-चार दिनों से पंचायत का सामान कुर्सियां व टेबल बाहर खुले में लावारिस पड़ा हुआ है, जिसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि चार दिन पहले पंचायत द्वारा यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इस सामान को यहां पर रखा हुआ है, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी यह सामान बाहर ही पड़ा हुआ है, जिसे देख कर ऐसा लग रहा मानों पंचायत प्रतिनिधियों को इस सरकारी संपत्ति की कोई जिम्मेदारी ही नहीं है। इस मामले को लेकर जब रड़ा पंचायत प्रधान लेखराज ने बताया कि हमने यह सामान सामुदायिक भवन के पास इसलिए रखा हुआ है, क्योंकि यहां पर साथ लगते सामुदायिक भवन में पंचायत भवन बनना प्रस्तावित हुआ है, जो कि एक पंचायत की अपनी संपत्ति है, लेकिन यहां पर आंगनबाड़ी वर्कर ने अपना दफ्तर बनाया हुआ है।

ऐसे में हमने उन्हें इस भवन को खाली करने के आदेश दिए हैं तथा उनके द्वारा इस भवन को खाली नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से यह सामान बाहर पड़ा हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि किस भवन को खाली करने के लिए एसडीएम द्वारा लिखित आदेश भी जारी हुए हैं। इस मामले को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर निशा देवी का कहना है कि हम इस भवन को छोडऩे के लिए तैयार हैं। अगर पंचायत प्रतिनिधि हमारे लिए भवन का इंतजाम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार पहले भी यहां पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की कवायद की थी। तब भी तत्कालीन पंचायत ने उन्हें जगह नहीं दी थी। इसी मामले को लेकर भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि इस विवाद को लेकर हमें जानकारी दी गई थी, जिसको मध्य नजर रखते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। ऐसे में दोनों पक्षों को समझाया गया है। हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार एसडीएम द्वारा इस भवन को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App