क्रॉस वोट गद्दार नहीं; जिगरे वाले लोग करते हैं, भाजपा में शामिल विधायकों का शिमला में जोरदार स्वागत

By: Mar 24th, 2024 12:04 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रहे सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा समेत तीन निर्दलीय आशीष शर्मा, केएल ठाकुर और होशियार सिंह का भाजपा ने शिमला पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष डा. बिंदल ने सभी नै विधायकों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा हिमाचल का यह बहुत महत्त्वपूर्ण क्षण है। 70 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ताधारी दल के नौ विधायक विपक्षी दल की पार्टी में शामिल हुए। इस प्रकार का क्रम कभी भी प्रदेश में नहीं हुआ। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज ये हालात हो गए हैं कि मेरे पड़ोस में एक सीपीएस के घर के बार 16 पुलिस वाले लगा दिए हैं। नये साथियों के आने से भाजपा को और मजबूती मिली है। ये सरकार नहीं चलने वाली। न बहुमत है न ही नैतिक अधिकार। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई विजन नहीं है। कांग्रेस सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करती है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि जब हम अपने लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं, तो विधायक होने का क्या मतलब है, इसीलिए राज्यसभा चुनाव में हमने हर्ष महाजन को वोट दिया जो हमारे राज्य से हैं। आज हम सब अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल हुए हैं। मित्रों की सरकार सुक्खू सरकारए फ्रेंड्स कैफे बन गया है सचिवालय। पार्टी एजेंट को दिखाकर क्रॉस वोट गद्दार नहीं जिगर वाले लोग करते हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी, उनकी सुनवाई नहीं हुई। सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मुद्दों पर गौर नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों से की गई गारंटी पूरी नहीं कर रही है। हम लोगों के प्रति जवाबदेह हैं, लेकिन जब लोगों ने हमसे पूछा तो हमारे पास कोई जवाब नहीं था। सीएम तानाशाह बन गए हैं और लोगों को अपमानित कर रहे। विधायकों की सुनने वाला कोई नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App