पारंपरिक होली गीत पर नृत्य नाटिका बनी मुख्य आकर्षण

By: Mar 25th, 2024 12:16 am

प्रशिक्षण संस्थान सरू में वार्षिक समारोह की धूम

नगर संवाददाता-चंबा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू में वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में संस्थान की कार्यकारी जिला परियोजना अधिकारी नम्रता शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। संस्थान के प्रवक्ता रोहित शर्मा की ओर से पारंपरिक होली गीत पर नृत्य नाटिका समारोह का मुख्य आकर्षण रही। मुख्यातिथि नम्रता शर्मा ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रशिक्षुओं को एक अच्छे अध्यापक के गुणों के बारे में भी बताया।

उन्होंने प्रशिक्षुओं को बेहतर शिक्षक बनकर शिक्षित समाज की पौध तैयार करने को लेकर टिप्स भी दिए। समारोह के दौरान संस्थान के करीब 165 प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें 2021-23 बैच के पास आउट छात्र भी शामिल रहे। जिला समन्वयक अध्यापक शिक्षण डा. राशि जदंरोटिया ने बताया कि यह समारोह समग्र शिक्षा के कार्यक्रम और गतिविधि इंटरवेंशन के तहत आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्थान की मीडिया को-ओर्डिनेटर कविता बिजलवान सहित तमाम स्टाफ सदस्य और प्रशिक्षु मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App