डीसी ने मैड़ी मेले के प्रबंधों-हालात का लिया जायजा

By: Mar 19th, 2024 12:54 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, ऊना
डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में चल रहे होली मेला में सोमवार को उपायुक्त जतिन लाल ने विभिन्न सैक्टरों का निरीक्षण किया तथा किए गए सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी मुहैया करवाया जाए और मेला क्षेत्र में बनाई गई अस्थाई पार्किंग की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान पड़ोसी राज्यों से मालवाहनों के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे टैंपों, ट्रालो, ट्रैक्टरों व ट्रकों में यात्रा न करें।इस मौके पर एसडीएम अम्ब विवेक महाजन, एसडीएम गगरेट सोमिल गगरेट, डीएसपी वसुधा सूद, तहसीलदार प्रेम चंद सहित अन्या उपस्थित रहे।

हर दिन बढ़ रही है भक्तों की संख्या
मैड़ी। डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होली मेले का आगाज रविवार से शुरू हो गया है। मैड़ी गांव में स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह दिन-व-दिन मिनी पंजाब का रूप धारण करता जा रहा है। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन मैड़ी का रुख कर कर रहे हैं। रविवार को मालवाहक वाहनों में आ रहे श्रद्धालुओं ने काफी लंबे जाम का सामना किया। हालांकि मेला प्रशासन द्वारा मालवाहक वाहनों पर सवार होकर मेले में आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद श्रद्धालु प्रशासन की नाक तले से ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रालों से दनदनाते हुए मैड़ी पहुंच रहे हैं। मेले के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का काफी आवागमन रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App