दिल्ली सबसे प्रदूषित हवा वाली राजधानी, खराब हवा मामले में भारत तीसरे, पाक दूसरे, बांग्लादेश…

By: Mar 20th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत 2023 में तीसरा सबसे खराब हवा वाला देश रहा। स्विस ऑर्गेनाइजेशन आईक्यू एयर की वल्र्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2023 के मुताबिक, बांग्लादेश दुनिया में सबसे खराब हवा वाला देश रहा। 134 देशों की इस लिस्ट में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष नई दिल्ली सबसे खराब हवा वाली राजधानी रही। बिहार का बेगुसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित महानगर है, जबकि 2022 में इस लिस्ट में बेगुसराय का नाम भी नहीं था। 2022 में प्रदूषित हवा वाले देशों की सूची में भारत आठवें स्थान पर था। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1.33 अरब यानी 96 फीसदी लोग ऐसी हवा में रहते हैं, जिसमें पीएम 2.5 का स्तर डब्ल्यूएचओ के एनुअल स्टैंडर्ड से सात गुना ज्यादा है।

वहीं देश के 66 फीसदी शहरों में एनुअल पीएम 2.5 का स्तर 35 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा रहा। रिपोर्ट में पीएम 2.5 कणों के आधार पर देशों, राजधानियों तथा शहरों की रैंकिंग की गई है। यह एक तरह का पार्टिकुलेट मैटर होता है, जिसका डायमीटर (व्यास) 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है। यह बेहद छोटे कण होते हैं, जो हवा की गुणवत्ता को खराब करते हैं। भारत में पिछले साल पीएम 2.5 का औसत स्तर एक क्यूबिक मीटर में 54.4 माइक्रोग्राम रहा। यह डब्ल्यूएचओ के पैमाने से 10 गुना ज्यादा था। राजधानी दिल्ली में पिछले साल पीएम 2.5 का स्तर एक क्यूबिक मीटर में 92.7 माइक्रोग्राम रहा, जबकि बेगुसराय में यह 118.9 माइक्रोग्राम रहा। दिल्ली को 2018 से लगातार चार बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा दिया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App