विभाग अनजान…हजारों लीटर पानी का नुकसान

By: Mar 19th, 2024 12:55 am

डियारा सेक्टर में पाइप लाइन से बह रहा पानी,विभाग खामोश,हर रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
निजी संवाददाता-चांदपुर
जल है तो कल है, पानी है अनमोल इसे व्यर्थ न गवाएं, सरकारी नारे जलशक्ति महकमे के आगे बौने साबित हो रहे हैं। जल शक्ति विभाग इस तरह की कई समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस तरह का ही मसला बिलासपुर शहर के वार्ड नंबर दस डियारा सैक्टर में देखने को मिल रहा है। हर रोज महकमे की लापरवाही से हर रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है, लेकिन अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी प्रदीप गुप्ता ने इसकी शिकायत कई बार विभाग के पास की। लेकिन फिर भी उनकी शिकायत का समाधान नहीं हो पाया। लगातार व्यर्थ बहते हुए पानी के कारण नजदीकी मकान के आस-पास सीलन होने के कारण वहां पर मच्छर, किट पतंगे पनपते रहते हैं, जिसके कारण मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि जलशक्ति महकमे के आला अधिकारी उपायुक्त और उपमंडल दंडाधिकारी के आदेशों को भी अनदेखा कर रहे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर विभाग के अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताई थी, लेकिन नतीजा अभी तक नाकारात्मक ही रहा है। प्रदीप गुप्ता की मानें तो एक डंगे से ही विभाग की ओर से कई पानी के कनेक्शन दिए हुए हैं। पाइपों पर कट लगने के कारण व्यर्थ पानी बहता रहता है। यही नहीं इस व्यर्थ बहते हुए पानी से छह दशक पहले बना डंगा भी क्षति ग्रस्त हो रहा है और कुछ अरसे बाद डंगे पर बनी सडक़ व इसके समीप मकान भी खतरा हो सकता है। जिसके चलते जल शक्ति विभाग को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App