उपायुक्त ने कंट्रोल रूम में जांचे प्रबंध, दिए निर्देश

By: Mar 18th, 2024 12:17 am

जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर नोडल अफसर नियुक्त, अधिकारियों से ली चुनाव की फीडबैक

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने जिला में बने विभिन्न स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के लागू होने के मद्देनजर मतदाताओं से अपील की है कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए जिला परिषद् भवन में पूरे सप्ताह 24 घंटे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आदर्श चुनाव संहिता से संबंधित सभी प्रकार की शिकायत कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 1800-180-8042 व 1950 पर दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्होंने रविवार शिकायत कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App