हमीरपुर में तूफान से तबाही , लाखों का नुकसान

By: Mar 31st, 2024 12:18 am

बिजली बोर्ड को 35 लाख का नुकसान, बिजली के 50 से अधिक पोल टूटे, लाइनें भी डैमेज, कई जगह बिजली गुल, बोर्ड ने कसी कमर

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
जिला में शुक्रवार रात को बारिश के साथ चले तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान के कहर में बिजली बोर्ड के 50 से अधिक पोल टूट गए। इसके साथ ही कई घरों की छत्ते भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। देखा गया है कि कई कच्चे रसोईघरों की छत्ते , बिजली लाइनों पर पेड़ आकर गिर गए जिस कारण बिजली लाइनें टूट गईं। बिजली लाइनें टूटने के बाद दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई। रात पर बिजली आपूर्ति ठप्प रही तथा दिन के समय भी कई घंटो के इंतजार के बाद आपूर्ति बहाल हो पाई। बताया जाता है शनिवार को सारा दिन बिजली बोर्ड के कर्मचारी मर मत कार्य में जुटे रहे। रविवार को भी मरम्मत कार्य किया जाएगा क्योंकि टूटी हुई कुछ लाइनों की मरम्मत करना अभी बाकि है। फिलहाल बिजली बोर्ड ने क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति को बहाल करवा दिया है।

हमीरपुर जिला में बिजली बोर्ड को इस आंधी की वजह से करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शुक्रवार रात को हमीरपुर जिला में जमकर बारिश हुई है। बारिश के साथ ही तेज तूफान चला जिसकी वजह से कई जगहों पर पेड़ जड़ों से उखड़ गए। वन क्षेत्र में पेड़ टूटकर बिजली लाइनों पर जा गिरे जिस कारण बिजली लाइनें टूटी तथा पोल भी डैमेज हो गए। वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता ई. आशीष कपूर ने बताया कि हमीरपुर में बिजली बोर्ड को लगभग 35 लाख का नुकसान हुआ है। 50 के करीब बिजली पोल डैमेज हुए हैं तथा लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। बिजली आपूर्ति को मर मत कार्य करने के उपरांत बहाल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App