सोलन में बढऩे लगे डायरिया के मरीज

By: Mar 21st, 2024 12:18 am

क्षेत्रीय अस्पताल में हर दिन आ रहे केस, स्वास्थ्य विभाग ने बदलते मौसम को लेकर जारी की एडवाइजरी

सिटी रिपोर्टर-सोलन
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डायरिया के मामले आने शुरू हो चुके हैं। रोज एक से दो केस आने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग मरीजों को जागरूक भी कर रहा है। मामलों में बढऩे का मुख्य कारण मौसम में बदलाव होना है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गर्मी बढऩे से लोगों को श्वास से संबंधित बीमारियां भी हो सकती है, जिससे गला खराब, जुकाम, छाती जम सकती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की माने तो यदि इम्युनिटी कम है, तो निमोनिया की चपेट में भी लोग आ सकते हैं।

इससे बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने पानी के स्त्रोतों को भी साफ रखने की अपील शुरू की है। क्षेत्रिय अस्पताल में डायरिया के साथ बुखार और सर्दी-जुखाम के मरीजों की बहुत ज्यादा तदाद है। उधर, क्षेत्रिय अस्पताल के एमएस डा. एसएल वर्मा ने बताया कि मौसम में एकदम बदलाव होने से शरीर को डिस्पोज ऑफ करने से लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को सर्दी के समय रखा जाने वाला परहेज ऐसे बदलते मौसम में रखना होगा। उन्होंने बताया कि डायरिया के केस आने लगे हैं। उन्होंने सभी से परहेज की अपील की है। उन्होंने बताया कि शरीर को मौसम अनुसार बदलने में समय लगता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App