आफत… किन्नौर में 404 ट्रांसफार्मर बंद

By: Mar 4th, 2024 12:16 am

जिला में आसमान से बरसी सफेद आफत ने बढ़ाई ग्रामीणों की दिक्कतें, ग्लेशियर गिरने का बढ़ा खतरा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
शीत मरुस्थलीय क्षेत्र जिला किन्नौर में हिम युग की शुरुआत हो गई है। जिला में माध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जंहा भी नजर दौड़ाई जाए, बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। किन्नौर की सभी ऊंची चोटियों पर इतनी अधिक बर्फ इक_ी हो गई है कि कई नदी नालों में बर्फ ग्लेशियरों का रूप लेकर निचले क्षेत्रों में गिरने शुरू हो गई है। इस समय जिला किन्नौर में मस्तरंग से छितकुल के मध्य तीन स्थानों पर ग्लेशियरों के गिरने की सूचनाएं है। इसी तरह जंगी नाला, रोधी दाखो, तांगलिंग आदि कई स्थानों पर ग्लेशियर गिर चुके है। जिला किन्नौर का प्रमुख पर्यटन स्थल छितकुल, आसरंग, हांगो, नेसांग, रोपा आदि आबादी क्षेत्रों में तीन से साढ़े चार फुट के करीब बर्फ दर्ज किया जा रहा है, जबकि सांगला, कल्पा, काफनू, लिप्पा, रारंग, सापनी, पूर्वनी, रिब्बा, कोठी, पांगी, मीरू, मेंबर, रोधी, चांसू आदि इलाकों में दो से अढ़ाई फुट के करीब बर्फबारी दर्ज किया गया। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी छह इंच से डेढ़ फुट के करीब बर्फ दर्ज की गई। किन्नौर के निचले क्षेत्र चोरा, निगुलसरी, भावा नगर, टापरी, चोलिंग, शोंगठंग, पावरी आदि क्षेत्रों में बारिश देखी गई।

किन्नौर में तीन दिनों से मौसम में आई इस परिवर्तन से सडक़, बिजली व पेयजल की आपूर्ति में भारी सिक्के खड़ी हो गई है। किन्नौर जिला में रविवार रात नौ बजे के करीब 220 केवी टावर लाइन के फेल होने से समूचा किन्नौर अंधेरे में डूबा हुआ है। इस समय जिला किन्नौर में विधुत विभाग के 444 ट्रांसफार्मरों में से 404 ट्रांफरमर बंद पड़े है। सडक़ मार्ग की बात करें तो एनएच मार्ग निगुलसरी, चोरा, नाथपा, ककस्थल, उरर्नी ढांक, करछम, रल्ली, जंगी आदि स्थानों पर पहाडिय़ों से चट्टानों सहित कई स्थानों पर ग्लेशियरों के गिरने से रविवार कई घंटे अवरूद्ध रहे। रविवार को रिकांगपिओ से परिवहन निगम की अधिकांश बसें ग्रामीण रूटों सहित लंबी दूरी पर नही जा पाई। ऊपरी क्षेत्रों में रविवार को एयरटेल, बीएसएनएल तथा जियो जैसे संचार व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप रही। रविवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जियो के अलावा अन्य संचार प्रणाली पूरे दिन ठप रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App