आईटीबीपी का बर्खास्त जवान निकला मंदिर में चोरी करने वाला

By: Mar 30th, 2024 12:17 am

अर्की के सूरजपुर हनुमान मंदिर में 19 मार्च को लगाई थी सेंध, पुलिस ने जीरकपुर से किया गिरफ्तार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
जिला पुलिस सोलन ने अर्की के सूरजपुर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी के आरोप में आईटीबीपी से निकाले गए उत्तराखंड के एक जवान को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह आरोपी जाली आधार कार्ड बनाकर नई पहचान के साथ घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता निवासी गांव सुरजपुर तहसील अर्की जिला सोलन ने थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई कि बीती 19-03-2024 को रात के समय कोई नामालूम व्यक्ति सुरजपुर के हनुमान मंदिर से हनुमान की मूर्ति, आभूषण और नकदी चुराकर ले गया है।

उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। अर्की की पुलिस टीम द्वारा वारदात में संलिप्त आरोपी अशरफ अली पुत्र अखमल निवासी कालसी उत्तराखंड (37) को जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस संदर्भ में एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में उत्तराखंड निवासी अशरफ अली को जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी आईटीबीपी से बर्खास्त है और वह फर्जी आधार कार्ड बनाकर इस्तमाल कर रहा था। आरोपी के खिलाफ दर्ज आपराधिक केसों की डिटेल ली जा रही है। मामले की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App