डाक्टर हड़ताल पर…अढ़ाई घंटे इलाज नहीं

By: Mar 5th, 2024 12:10 am

चंबा में परेशान हो रहे दूर-दराज के इलाकों से आने वाले मरीज, सात मार्च से सामूहिक छुट्टी पर जाने के ऐलान से हडक़ंप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
हिमाचल मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को चौदहवें दिन भी चिकित्सकों ने मांगों के समर्थन में काले बिल्ले लगाकर अढ़ाई घंटे तक पेन डाउन स्ट्राइक की। इसके चलते जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के लंबा इंतजार करना पडा। चिकित्सकों के हड़ताल पर होने के चलते मरीजों को दोपहर बाद ही चिकित्सकों का परामर्श हासिल हो पाएगा। हालांकि इस अवधि में आपातकालीन सेवाएं सुचारू रही। हिमाचल मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन के जिला प्रधान डाक्टर दिलबाग सिंह ने कहा कि अगर जल्द सरकार ने चिकित्सकों की मांगों को पूरा न किया तो राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सात मार्च से चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर जाने जैसा कड़ा कदम उठाने का मजबूर होंगे। चंबा सहित प्रदेश के कई जिलों से सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए चिकित्सकों की अर्जी भी उच्चाधिकारी के समक्ष रखी जाना शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मुख्य मांगों में एनपीए बहाली, एश्योड करियर प्रोग्रेशन, डायनामिक करियर प्रोग्रेशन स्कीम, डीपीसी को रेगुलर करने, निदेशक प्रोजेक्ट का कार्यभार स्वास्थ्य निदेशक को सौंपने और पदोन्नति योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर देना है। एसोसिएशन के महासचिव डा. करण हितैषी ने कहा कि यह हिमाचल के चिकित्सकों के कडे परिश्रम और लग्न का परिणाम है कि आज प्रदेश देश भर में स्वास्थ्य के विभिन कार्यक्रम और मानकों मैं दूसरा स्थान हासिल किए हुए है। यदि सरकार प्रदेश के चिकित्सकों का मनोबल बढाए तो वो दिन दूर नहीं जब हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान पर अपना नाम अंकित करने में सफल होगा। उन्होंने सरकार से जल्द चिकित्सकों की मांगों को पूरा कर टकराव की स्थिति को समाप्त करने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App