संधोल स्कूल के बच्चों को नीट की निशुल्क कोचिंग देंगे डा. ओपी सिंह

By: Mar 27th, 2024 12:11 am

निजी संवाददाता- संधोल
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बुधवार से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को नीट 2024 के लिए मुफ्त कोचिंग का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। पंचकूला के प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. ओपी सिंह 27 मार्च से संधोल में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीट 2024 का पेपर 5 मई को होगा। 12वीं कक्षा के पेपर के बाद बच्चों के लिए इसकी तैयारी का महत्वपूर्ण समय होता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जंवाल ने बताया कि प्रतिदिन साढ़े चार घंटे प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं होंगी और हर रविवार को मॉक टेस्ट लिया जाएगा। इसके अलावा 5 से 15 अप्रैल तक मैट्रिक और प्लस टू छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श कक्षाएं निर्धारित की जाएंगी। संधोल क्लस्टर के सभी छात्र भी कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श कक्षाओं में भाग ले सकते हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को नीट 2024 के लिए मुफ्त कोचिंग का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। चंडीगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. ओपी सिंह 27 मार्च से संधोल में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीट 2024 का पेपर 5 मई को होगा। 12वीं कक्षा के पेपर के बाद बच्चों के लिए इसकी तैयारी का महत्वपूर्ण समय होता है। मेधावी छात्रों को नीट की मुफ्त कोचिंग मिलेगी। इस प्रकार के घर द्वार लगने वाले ऐसे निशुल्क कोचिंग क्लासेज धर्मपुर के अन्य क्षेत्रों में भी लगाने की योजना है ताकि मध्यम दजऱ्े के परिवार जो बाहरी राज्यों में जाने में सक्षम नहीं है, उन्हें ये सुविधा टिहरा, चोलथरा, मढ़ी, सिद्धपुर, स्योह, तनेहड़, कामलाह ओर मंडप में भी इस प्रकार सीधे घर बैठे पात्र छात्रों को के सुविधाएं मिलेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App