नूरपुर में नशे पर वार, आरोपी नजरबंद

By: Mar 25th, 2024 12:10 am

एसपी अशोक रतन के आदेश पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, प्रदेश में डिटेंशन पॉलिसी का दूसरा मामला

कार्यालय संवाददाता-नूरपुर
पुलिस जिला नूरपुर में युवा आईपीएस अधिकारी एसपी अशोक रतन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी नूरपुर के प्रस्ताव पर हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट कम डिटेंशन ऑथोरिटी द्वारा नशे के एक आरोपी को नजरबंद करने के आदेश दिए गए हैं जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी को नजरबंद किया है। इस प्रकार का यह प्रदेश का दूसरा मामला है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को नजरबंद कर लिया है। एसपी नूरपुर ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर 2023 पुलिस थाना नूरपुर के तहत अटाड़ा में नांकाबंदी के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा निवासी गांव व डाकघर गोलवां तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 50.46 ग्राम हेरोइन, चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।

इस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हंै और कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद उक्त आरोपी ने नशे का अवैध व्यापार जारी रखा है तथा नशे का आदतन अपराधी बन चुका है। इस पर 18 नवंबर को एसपी नूरपुर अशोक रतन ने एक प्रस्ताव सेक्रेटरी होम टू दी गवर्नमेंट ऑफ एचपी कम डिटेंशन अथॉरिटी अंडर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ भेजा जिस पर डिटेंशन अथॉरिटी ने आरोपी के खिलाफ डिटेंशन ऑर्डर नजरबंद जारी किए हंै। जिला पुलिस नूरपुर ने उपरोक्त आदेशों की अनुपालना करते हुए आरोपी को नजरबंद कर लिया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश राज्य का यह दूसरा मामला है इससे पहले का मामला भी जिला पुलिस नूरपुर द्वारा ही डिटेंशन अथॉरिटी को भेजा था। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि कुछ अन्य मामले भी जिला पुलिस नूरपुर द्वारा आगामी कार्रवाई हेतु भेजे जा चुके हैं और भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App