चंडीगढ़ में दबोचा नशे का सरगना

By: Mar 3rd, 2024 12:16 am

न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, दो आरोपियों के सूचना पर आया काबू

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
हरियाणा रोडवेज की बस में दो युवकों के पास पकड़े गए चिट्टे के मामले में पुलिस ने यूपी निवासी मुख्य सप्लायर को चंडीगढ़ से धर दबोचा है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को जिला की स्पेशल टीम द्वारा गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी। उस बस को चैक किया।

जिसमें कपिल व पारस नाम के दो युवक सवार थे। युवकों कपिल कुमार व पारस ठाकुर दोनों निवासी गांव व डाकघर सलोगड़ा, तहसील व जिला सोलन से पुलिस ने 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। धर्मपुर थाना के अंतर्गत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह लोग सेक्टर-43 चंडीगढ़ से खालिद से चिट्टा खरीदकर लाए थे। जिस पर पुलिस ने यूपी के युवक को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ से गिरफ्तार सप्लायर को माननीय न्यायालय में पेश करके 5 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 88 आरोपियों को विभिन्न राज्यों से काबू किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App