सडक़ों पर अब नहीं जमेगी धूल

By: Mar 29th, 2024 12:56 am

मंडी शहर में रोड स्वीपिंग मशीन से रोजाना होगी सफाई

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
मंडी शहर की सडक़ों में जमी धूल को अब हर दिन रोड़ स्वीपिंग मशीन से साफ किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम मंडी रोड़ स्वीपिंग मशीन का उपयोग शहर को साफ सुधरा रखने के लिए किया जा रहा है। वहीं अब हर दिन इस मशीन के माध्यम से साफ सफाई होगी। गर्मी के मौसम में शहर में धूल मिट्टी ज्यादा हो जाती है और बाहर से भी वाहनों के टायरों से मिट्टी शहर के अंदर प्रवेश करती है। वहीं शहर में दिनभर लोगों क ी आवाजाही लगी रहती है। यह मिट्टी उडक़र लोगों क ी बीमारियों का कारण बनती है। वहीं गर्मियों के मौसम में लोग धूल मिट्टी के करण बीमार भी रहते हैं। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम मंडी ने सुचारू रूप से इस रोड़ स्वीपिंग मशीन को उपयोग में लाने का निर्णय लिया है। इस रोड़ स्वीपिंग मशीन की खास बात यह है कि इससे सफ ाई करने से केवल कचरा ही नहीं बल्कि सडक़ पर जमने वाले धूल और वैक्यूम क्लीनर के जरिए फुटपाथों की धूल को भी साफ किया जा सकता है। यह मशीन अब लोगों की सुविधा के लिए लगातर चलेगी। सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने बताया कि रोड़ स्वीपिंग मशीन से पहले भी निगम की सडक़ों साफ किया जाता था परंतु रोड़ स्वीपिंग मशीन के ब्रश ना मिलने से दिक्कतें पेश आ रही थी। निगम ने अब दिल्ली से ब्रशों को मंगवाकर मशीन को ठीक कर दिया। अब से रोजाना इस मशीन को उपयोग में लाकर शहर की सडक़ों को साफ किया जाएगा।

शिक्षण संस्थानों में बनाए जाएंगे कैंपस एंबेसडर
मंडी। सदर मंडी विधानसभा में लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को हासिल करने के लिए चल रहे विशेष अभियान मेरा नाम है न के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में संस्थान स्तर पर कैंपस एंबेसडर नियुक्त किए जाएंगे। जो मतदाता जागरूकता के लिए विशेष कार्य करेंगे। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि डाइट मंडी में अजय कुमार और नैंसी को कैंपस एंबेसडर बनाया गया है। अभियान के अंतर्गत मंडी विधानसभा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन और नारा लेखन का आयोजन किया जा रहा हैं। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट मंडी में नारा लेखन और पोस्टर मेंिकंग गतिविधियों आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर भविष्य में जब भी चुनाव होंगे मतदान करने का प्रण लिया। उन्होंने बताया इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को उनका नाम मतदाता सूची में होने की पुष्टि करवा कर उनके हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। अगर किसी 18 वर्ष के युवा का नाम सूची में नहीं है, तो उसको रजिस्टर करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App