दो महीने से बिना पगार दे रहे ड्यूटी, यह है चिंता

By: Mar 29th, 2024 9:11 pm

सैलरी न मिलने से बच्चों की फीस, परिवार के पालन पोषण को लेकर चिंतित

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश के कई जिलों में पुलिस थानों, चौकियों सहित अन्य जगहों पर तैनात होमगार्ड जवानों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन का भुगतान न होने के कारण होमगार्डों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से होमगार्ड जवानों को बच्चों की स्कूल फीस से लेकर घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया। प्रदेश में करीब छह हजार होमगार्ड जवान हैं, इसमें होमगार्ड विभाग के पास करीब 1500 जवान हैं, जबकि अन्य होमगार्ड जवान पुलिस विभाग और अन्य विभागों में तैनात हैं। वेतन न मिलने के कारण हालात ऐसे हैं कि होमगार्ड जवानों के घर जाने तक पैसे नहीं बचे हैं।

होमगार्ड के जवान पुलिस थाना, पुलिस लाइन और पुलिस चौकियों में पुलिस जवानों के बराबर काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के जवानों को हर माह एक और दो तारीख को वेतन मिल जाता है, जबकि होमगार्ड के जवानों को कई जिलों में पिछले करीब दो माह से वेतन नहीं मिला है। पुलिस थानों में होमगार्ड के जवान ट्रैफिक ड्यूटी से लेकर कोर्ट के समन तमिल करवाने, गार्द ड्यूटी सहित अन्य जगहों पर ड्यूटी करते हैं। फिर भी होमगार्ड के जवानों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने उत्तराखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगा दी है। वेतन मिलने के कारण होमगार्ड के जवान लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर जाने से टल रहे हैं। ऐसे में जब घर जाने के लिए होमगार्ड जवानों के पास पैसे नहीं हैं, तो लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर कैसे जाएंगे। वेतन न मिलने के कारण होमगार्ड जवानों को आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है। उधर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है, उन्होंने कहा कि इस बारे में पता करके जल्द ही होमगार्ड जवानों के वेतन की समस्या का समाधान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App