केरल के सीएम की बेटी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस

By: Mar 28th, 2024 12:05 am

एजेंसियां — तिरुवनंतपुरम

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी वीणा विजयन के खिलाफ मनी लांड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है। यह केस उनके स्वामित्व वाली आईटी कंपनी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला एक प्राइवेट खनिज फर्म द्वारा वीणा और उनकी कंपनी को किए गए कथित अवैध भुगतान से संबंधित है। सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम जल्द ही उनसे पूछताछ भी कर सकती है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की जांच इकाई गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय द्वारा दायर एक शिकायत का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने मामला दर्ज किया है। यह मामला आयकर विभाग की जांच पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्राइवेट कंपनी कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड ने 2018 से 2019 के दौरान वीणा की कंपनी-एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस को 1.72 करोड़ रुपए का अवैध भुगतान किया, जबकि आईटी फर्म ने कंपनी को कोई सेवा प्रदान नहीं की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App