शिक्षा विभाग ने खाली पद भरने को प्रिंसीपल किए इधर से उधर, इन स्कूलों में दी नियुक्ति

By: Mar 19th, 2024 10:22 pm

29 प्रधानाचार्यों के तबादले कांगड़ा-मंडी-बिलासपुर के स्कूलों में दी नियुक्ति

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में आचार संहिता के बीच प्रदेश के 29 स्कूलों में खाली पदों पर प्रिंसीपल की नियुक्ति कर दी गई है। दरअसल दूसरे स्कूलों में इन प्रिंसीपल के तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार के शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से ये तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर जिला के स्कूलों में लंबे समय से प्रिंसीपल के पद खाली पड़े थे। ऐसे में अब इन स्कूलों में नई नियुक्ति कर दी गई है। गौर रहे कि राज्य के सरकारी स्कूलों प्रिंसीपल के सैकड़ों पद खाली चल रहे हैं। स्कूलों में अब नया सत्र भी शुरू हो गया है। ऐसे में जल्द से जल्द स्कूलों में प्रिंसीपल के खाली पदों को भरने की डिमांड की जा रही है।

सरकारी स्कूलों से इस साल 318 प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त होंगे। हालांकि ये पद ज्यादा समय तक खाली न रहें इसके लिए शिक्षा विभाग ने अभी से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। हर जिला से स्कूलवार ब्यौरा तैयार कर दिया है कि किस स्कूल में कब प्रधानाचार्य का पद खाली होगा। विभाग ने पदोन्नति के लिए पैनल तैयार कर दिया है। लेक्चरर व हैडमास्टर कोटे से प्रधानाचार्यों के पदों को भरा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App