महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूरी

By: Mar 10th, 2024 12:55 am

चंबा कालेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के समारोह में उपप्राचार्य प्रो. राकेश राठौर ने की शिरकत

नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय महाविद्यालय चंबा की महिला प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय चंबा के उप प्राचार्य प्रो. राकेश राठौर ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में डा. संतोष कुमार, डा. कुलदीप तथा प्रो. विजय ने स्रोत व्यक्ति के तौर पर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने नारियों की पूर्व, वर्तमान और भविष्य की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए नारियों की सशक्तिकरण के लिए शिक्षा का होना अनिवार्य बताया। डा. संतोष ने कहा कि नारी तो एक नूर है जिसके बिना संसार सूना है।

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आग्रह किया कि स्त्रियों को दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के लिए हमें मानसिक रूप से तैयार रहना है। इसके लिए शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डा. जय श्री ने किया। राजकीय महाविद्यालय चंबा के महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. पूनम ने बताया कि स्रोत व्यक्तियों का अहम जानकारियां देने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर प्रो. सुमित, डा. चमन, प्रो. पूर्णिया, डा. शैली, डा. शिवानी अबरोल, प्रो. शिल्पा, प्रो. संतोष, प्रो. अंकिता, प्रो. अमिता व डा. वीरेंद्र के अलावा विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App