Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड पर चुनाव आयोग का नया डाटा, भाजपा ने 6986 करोड़ के बॉन्ड कराए कैश

By: Mar 18th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से 16 मार्च को मिला इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डाटा रविवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। नए डाटा में फायनांशियल ईयर 2017-18 के बॉन्ड्स की जानकारी भी शामिल है। इससे पहले आयोग ने 14 मार्च को अपनी वेबसाइट पर 763 पेज की दो लिस्ट अपलोड की थीं। इसमें 2019 के बाद खरीदी या कैश की गई बॉन्ड की जानकारी थी। एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी, जबकि दूसरी में राजनीतिक दलों को मिले बॉन्ड की डिटेल है। चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक, भाजपा ने कुल 6986 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड कैश कराए हैं। पार्टी को 2019-20 में सबसे ज्यादा 2555 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, डीएमके को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 656.5 करोड़ रुपए मिले, जिसमें लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के फ्यूचर गेमिंग से 509 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 1,334.35 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड कैश कराए हैं। इसके अलावा ओडिशा की सत्ताधारी बीजेडी को 944.5 करोड़ रुपए इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले हैं। वहीं आंध्र की सत्ताधारी पार्टी टीडीपी को 181.35 करोड़ रुपए का चंदा मिला है। गौरतलब है कि लॉटरी किंग के नाम से मशहूर फ्यूचर गेमिंग एंड होटल्स के फाउंडर का नाम सैंटियागो मार्टिन है। यह कंपनी अभी देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में ऑपरेट कर रही है, जहां लॉटरी कानूनी तौर पर वैध है. फ्यूचर गेमिंग का कारोबार मुख्य रूप से दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में फैला हुआ है। दक्षिण भारत में कंपनी मार्टिन कर्नाटक नामक सब्सिडियरी के माध्यम से काम करती है, जबकि पूर्वोत्तर भारत में मार्टिन सिक्किम लॉटरी सब्सिडियरी के जरिए चलती है।

चुनावी बॉन्ड से चंदा
भाजपा 6986.50 करोड़
टीएमसी 1397 करोड़
कांग्रेस 1334.35 करोड़
बीजेडी 944.50 करोड़
डीएमके 656.5 करोड़
वाईएसआर 442.8 करोड़
टीडीपी 181.35 करोड़
सपा 14.05 करोड़
शिअद 7.26 करोड़
अन्नाद्रमुक 6.05 करोड़
एनसी 50 लाख


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App