ओपीएस के लिए आज रणनीति बनाएंगे बिजली बोर्ड कर्मचारी, संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक बुलाई

By: Mar 10th, 2024 12:03 am

विशेष संवाददाता-शिमला
बिजली बोर्ड में 16 हजार कर्मचारियों को राहत नहीं मिल पाई है। ओल्ड पेंशन बहाली का इंतजार कर रहे इन कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने अभी तक फैसला नहीं लिया है। बिजली बोर्ड कर्मचारी आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं और रविवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी। दरअसल, बिजली बोर्ड कर्मचारी ओल्ड पेंशन बहाल करने का आह्वान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ 28 फरवरी को बैठक तय हुई थी, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम के बाद यह बैठक टाल दी गई और अब मार्च का करीब डेढ़ हफ्ता गुजर जाने के बाद भी बैठक की नई तारीख तय नहीं हो पाई है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब संभावना आदर्श आचार संहिता के लागू होने की है। ऐसे में बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन का मामला फंस सकता है। बिजली बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी। ओल्ड पेंशन पर फैसला नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी आगामी दिनों में बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App