मुबारिकपुर में बिजली का झंझट, लोग परेशान

By: Mar 5th, 2024 12:10 am

कई दिनों से चल रही परेशानी, एग्जाम के समय में छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर, लोगों ने विभाग से मांगा स्थायी समाधान

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
विद्युत सब डिवीजन मुबारिकपुर के अंतर्गत कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलने पड़ रही है। लोगों ने विभाग की लचर कार्यप्राणी को लेकर भी सवाल उठाए है। गांव वासी गुरवाल सिंह नकडोह, पवन कुमार, राज कुमार, बिंदी ठाकुर, कमलजीत, मुबारिकपुर से अशोक कुमार, सचिन, ओंकार सिंह व्यापार मंडल प्रधान पूर्ण सिंह आदि ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से दिन ढलते ही घरों की बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चली हुई हैं। बिजली न होने के चलते उन्हें बैटरी व टार्च के सहारे पढऩा पड़ रहा है। वहीं पेयजल योजना भी प्रभावित होकर रह गई हैं।

उन्होंने बताया की सिद्ध चलेहड़, घेवट बेहड़, नकड़ोह, मुबारिकपुर, आदि गांवों की बिजली दो वर्ष से भी अधिक समय से परेशान कर रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से तो हद ही हो गई है। विभाग के कर्मचारियों को इसके बारे कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग के कान में कोई जूं नहीं रेंग रही है। विभाग तकनीकी खराबी की बात कहकर अपना पल्लू झाड़ लेता है। उन्होंने बताया कि विभाग की घटिया कार्यप्रणाली लोगों पर भारी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि एक तो बिजली आती नहीं है, लेकिन जब आती है तो लोड में बेरियेशन के चलते घरेलू उपकरण खराब हो रहे है। उन्होंने कहा कि यदि धरातल स्तर पर उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो लोग सडक़ों पर उतरने लिए विवश हो जाएंगे। इस संबंध में एसडीओ मुबारिकपुर कपिल कुमार ने बताया की कुछेक स्थानों पर ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी के कारण समस्या हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App