चंडीगढ़ में ‘एंब्रेसिंग द डिजिटल फ्रंटियर’ की मेजबानी

By: Mar 7th, 2024 9:00 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

सीआईआई चंडीगढ़ ने गुरुवार को चंडीगढ़ वार्षिक सत्र 2023-24 के एक भाग के रूप में ‘एंब्रेसिंग द डिजिटल फ्रंटियर’ विषय पर एक सत्र की मेजबानी की। यह सत्र व्यापार क्षेत्र में क्रांति लाने वाली और एआई अर्थव्यवस्था में फलने-फूलने वाली उभरती प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित था। सत्र के दौरान उषा यान्र्स लिमिटेड के सीईओ अनुराग गुप्ता को चेयरमेन घोषित किया गया और एग्नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ तरणजीत भामरा को वर्ष 2024-25 के लिए सीआईआई चंडीगढ़ यूटी का नया वाइस चेयरमैन चुना गया।

एआई और डिजिटलीकरण पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के चेयरमेन और ल्यूमैक्स डीके जैन गु्रप के चेयरमेन दीपक जैन ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि एआई और डिजिटलीकरण कारखानों को स्मार्ट, कनेक्टिव और कम श्रम गहन बना रहे हैं। इस क्षेत्र में बहुत अधिक स्वचालन और डिजिटलीकरण है, लेकिन बहुत सारा डेटा है, जिसका हम उपयोग करना नहीं जानते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App