सीएचसी कमाही देवी में एमर्जेंसी सेवाएं ठप्प, सात में से पांच डाक्टरों के पद खाली, दो दर्जन गांव हो रहे प्रभावित

By: Mar 8th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता— तलवाड़ा

ब्लाक तलवाड़ा के अद्र्धपहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते कस्बा कमाही देवी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के पांच पद खाली होने के कारण यहां पर डाक्टरों की भारी कमी के चलते पिछले दो महीने से रात्रिकालीन एमर्जेंसी सेवाएं पूर्ण तौर पर बंद पड़ी चुकी है। कमाही देवी के अंतर्गत आने वाले करीब दो दर्जन से अधिक गांवों की सेहत सेवा, इस अस्पताल में डाक्टरों की कमी होने से प्रभावित हो रही है। कंडी संघर्ष कमेटी के सुबा सचिव कामरेड शमशेर सिंह, नशा मुक्त कंडी संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, गांव बेडिग के पूर्व पंचायत सदस्य गोपाल कृष्ण और बह नंगल के युवा नेता अक्षत शर्मा ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बदलाव के नाम पर पंजाब प्रदेश में सत्तासीन हुई सरकार को दो साल से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन कंडी निवासियों की सेहत से संबंधित समस्याएं वर्तमान मे भी जस की तस ही हैं।आज भी कंडी क्षेत्र के नीम अर्ध पहाड़ क्षेत्र मे रहते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की प्राप्ती के लिए 70 से 100 किमी दूर होशियारपुर या जालंधर जाने को मजबूर होना पड़ता है।पंजाब सरकार आम आदमी क्लिनिक के नाम पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का तो दावा कर रही है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में करोड़ों रुपये की लागत से पहले से ही खोले गये सरकारी स्वास्थ्य केंद्र डाक्टरों व अन्य स्टाफ के अभाव में बंद होने के कगार पर हैं।

सीएचसी कमाही देवी में डॉक्टरों के सात पद स्वीकृत हैं। इनमें से मात्र तीन पद भरे हुए हैं। वर्तमान में डॉ मनिंदर सिंह और डॉ संगीता चौधरी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि इस अस्पताल मे तैनात डॉ अमनदीप सिंह सेंट्रल जेल में ड्यूटी कर रहे हैं। इसी साल जनवरी में डॉ सतविंदर सिंह के रिटायर होने के बाद से एसएमओ का भी पद खाली पडा हुआ है। अस्पताल में डाक्टरों की भारी कमी के कारण पिछले दो माह से रात्रिकालीन आपातकालीन सेवा भी बंद है। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. बलविंदर कुमार डमाना ने कहा कि सीएचसी कमाही देवी में डॉक्टरों की कमी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध मे अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र भी भेजा गया है। हालांकि वह भी अपने स्तर पर इस अस्पताल मे डाक्टरो की कमी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। कर्मचारी नेता बोध राजए शहीद भगत सिंह यूथ सभा पंजाब के महासचिव धरमिंदर सिंबली और पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील मुकेरियां के अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुप्ता ने कहा कि सीएचसी कमाही देवी में डॉक्टरों की कमी के कारण पिछले दो महीने से आपातकालीन सेवाएं भी बंद पड़ चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App