DPC के बाद भी पदोन्नत नहीं हुए कर्मी; बिजली बोर्ड में क्लास वन को तरक्की; निचले स्तर पर नहीं

By: Mar 13th, 2024 10:37 pm

बिजली बोर्ड में क्लास वन को तरक्की; निचले स्तर पर नहीं, स्टाफ की भारी कमी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड में पिछले 7-8 महीने पहले कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए की गई डीपीसी के बावजूद पदोन्नति आदेश जारी न हो पाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बात हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि 7-8 महीनों से फोरमैन लाइनमैन, फोरमैन पावर हाउस, जेई सबस्टेशन, विभिन्न श्रेणियों के पदोन्नति आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। यूनियन द्वारा बार-बार विद्युत बोर्ड के प्रबंधक वर्ग के साथ संपर्क करने के बाद यही जवाब मिलता है कि ये सभी फाइलें मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगवाई गई हैं और वहीं पर लंबित पड़ी हैं। मुख्यमंत्री के कार्यालय के आदेश के बिना कर्मचारियों की पदोन्नति होना संभव नहीं है।

कामेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि विद्युत बोर्ड लिमिटेड में विभिन्न श्रेणियों के प्रथम श्रेणी अधिकारियों के पदोन्नति आदेश धड़ाधड़ जारी हो रहे हैं, लेकिन जो कर्मचारी फील्ड में कर्मचारियों की भारी-भरकम कमी होने के बाद दिन-रात विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अधिक काम के बोझ के चलते तनाव ग्रस्त होने की वजह से विभिन्न दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, उन श्रेणियों के कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश जारी न करके इनके साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण रवैये से निजात दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा की प्रबंधक वर्ग द्वारा किए जा रहे व्यवहार से प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। आज फील्ड में दो-दो कर्मचारियों के हवाले 35-40 ट्रांसफार्मर हैं और कई किलोमीटर एलटी और एचटी लाइनें हैं। विद्युत उपकेंद्रों में भारी भरकम स्टाफ की कमी के चलते कर्मचारियों को 16-16 घंटे भी ड्यूटी करनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री से अपील करते हुए यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत बोर्ड को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए शीघ्र भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाए। अगर चुनाव आचार संहिता लग गई, तो बहुत से कर्मचारी इस दौरान बिना प्रोमोशन के रिटायर
हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App