कांकेर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक नक्सली ढेर

By: Mar 3rd, 2024 5:42 pm

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से लगे हिदूर के जंगलों में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुयी, जिसमें बस्तर फाइटर्स का एक आरक्षक शहीद हो गया है। मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है। पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल, बीएसएफ और डीआरजी द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के अनुसार आज छोटेबेठिया पुलिस थाने के तहत हिदुर गांव के पास एक जंगल में उस समय गोलीबारी हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया। राज्य पुलिस की इकाई बस्तर फाइटर्स के जवान रमेश कुरेठी मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव और एक एक के 47 गन बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान रमेश कुरेठी कांकेर जिले के पखांजुर के संगम गांव के निवासी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App