सरकारी स्कूलों की सुविधाएं बताएं, सेमिनार के औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश

By: Mar 23rd, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता— होशियारपुर

जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा कमलदीप कौर ने मिशन समर्थ के तहत चल रहे ब्लॉक होशियारपुर 2 बी के जहानखेला सेमिनार का औचक निरीक्षण किया और संतुष्टि जताई। जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री कमलदीप कौर ने जहानखेला में चल रहे सेमिनार में पहुंचकर अध्यापकों के साथ महत्त्वपूर्ण बातें साझा की और कहा कि आप विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को बेहतर तरीके से बढ़ा सकते हैं। शैक्षिक सत्र के दौरान अधिक से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला कराएं और अभिभावकों को बताएं कि सरकारी विद्यालयों में नई आधुनिक तकनीकों के साथ शिक्षा दान का वितरण किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी कमलदीप कौर ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसलिए अभिभावक अधिक से अधिक अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराएं। उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि वे विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए एकजुट हों और अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताएं । इस अवसर पर जिला स्मार्ट स्कूल को-ऑर्डिनेटर सतीश कुमार, दीपक वशिष्ठ, मेडम किरण घूमण, रणबीर, संगीता अरोड़ा, सेंटर हैड टीचर जगमोहन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App