राधे-राधे वैटरिनरी संस्थान में मनाया रंगों का त्योहार

By: Mar 24th, 2024 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर—आनी
शनिवार को राधे-राधे वैटरिनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्यातिथि सीएचटी रिटायर्ड शिक्षक सुनंदन शर्मा उपस्थित रहे। जबकि उनके साथ राधे-राधे सोसायटी की प्रधान कृष्णा देवी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। इस मौके पर डा. निशु चौहान ने मुख्यातिथि तथा सोसायटी की प्रधान का टोपी, शॉल व बैच पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में होली त्योहार के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली भारत देश पवित्र पर्व है, जिसे रंगों का त्योहार तथा वसंत का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इसी तरह बच्चों को भी बुराई से दूर रहना चाहिए। बुरी संगति से बचना चाहिए, नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। मुख्यातिथि सुनंदन शर्मा ने कहा कि आपस में समन्वय बनाए रखना ही इस त्योहार का मूल उदेश्य है।

उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इस उपलक्ष्य पर संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा खूब रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और एक दूसरे को होली के रंग लगाकर खुशी को सांझा किया। इस मौके पर आयोजित डांस प्रतियोगिता, जिसमें कि एकल नृत्य व गु्रप डांस रखा गया। साथ ही साथ म्यूजिक़ल चेयर खेल रखा गया और रस्साकस्सी प्रतियोगिता भी रखी गई। इसमें एकल नृत्य में प्रथम हाउस से वासवी ने प्रथम स्थान व द्वितीय हाउस से मनीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि गु्रप डांस में तृतीय हाउस से नेहा कुमारी व नेहा नेगी तथा आकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रथम हाउस से पलक, सुनीता, त्रिशला, तान्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App