मैड़ी में पचास हजार भक्तजनों ने लिया आशीर्वाद

By: Mar 21st, 2024 12:20 am

मैड़ी में एसडीएम व पुलिस चौकी के अस्थायी कार्यालय श्रद्धालुओं को दे रहे सुविधा, हर दिन भक्तों की बढ़ रही है भीड़

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
विश्व विख्यात होली मेला मैड़ी में देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु बाबा बड़भाग सिंह होली मोहल्ला मेला में पधार रहे है। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डेरा बाबा बड़भाग सिंह के प्रबंधकों द्वारा उन्हें ठहराने के लिए एसी रहित सैकड़ों बीआईपी रूमों का प्रबंध किया गया है। यह लोग होली मेला का लुत्फ उठाने के साथ मीलो दूर निकल कर आस पास लगती हरी भरी वादियों को निहार कर गौरवांतित महसूस कर रहे है। बाबा बड़भाग सिंह के इर्द गिर्द चारों तरफ दूर-दूर तक लंबी ऊंचाई के सैकड़ों हरे भरे चीड़ व अन्य प्रजाति के पेड़ एक मनमोहक दृश्य को प्रदर्शित करते है। उधर जिला प्रशासन की बात करें तो उन्होंने लाखों की संख्या में ठहरे श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि स पूरे मैड़ी क्षेत्र को चौतरफा घेर रखा है। मुख्य प्रवेश द्वार नैहरियां में एक बेरी गेट व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

इसी तरह अन्य इंट्री स्थान, लाहड़, ज्वार, पलोह पर भी बेरीगेट लगा कर पुलिस दिन रात पहरा दे रही है। 10 दिन तक लाखों की संख्या में रुकने वाले श्रद्धालुओं लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना वास्तव में एक बहुत बड़ी चनौती है, लेकिन प्रशासन अपने स्तर पर व धार्मिक संगठनों के साथ ताल मेल के इलावा जिला के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को धार्मिक स्थल मैड़ी में तैनात करके उन्हें जो जिम्मेदारियां सौप रखी है। उन्हें सभी बेखूबी अंजाम दे रहे है। यहां तक की मेले से संबंधित सारे कामगाज से निपटने के लिए एसडीएम का कार्यालय व पुलिस चौकी भी मैड़ी होली मेला में स्थापित कर रखी है। पड़ोसी राज्य से ज्यादातर श्रद्धालु ट्रॉलियों, ट्रकों टेंपुओ, थ्री व्हीलर आदि में बैठकर बाबा जी के दरबार पहुंच रहे है। होली मेला के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं का पहुंचना निरंतर जारी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुधवार को 50 हजार के श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App